मरार पटेल समाज का प्रदेशस्तरीय महासम्मेलन सिमगा में बतौर मुख्य अतिथी नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अरूण साव शामिल होंगे - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 2, 2024

मरार पटेल समाज का प्रदेशस्तरीय महासम्मेलन सिमगा में बतौर मुख्य अतिथी नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अरूण साव शामिल होंगे


वैवाहिक पुस्तिका माला का होगा विमोचन

सारंगढ़ :- माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर मरार पटेल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सिमगा के दरचुरा में आयोजित किया गया है, जिसमें प्रदेश भर से मरार समाज के लोग शामिल होंगे व विवाह योग्य युवक-युवतियां अपना परिचय देंगे। बता दें कि हर वर्ष मरार पटेल समाज की ओर से 3 जनवरी माता सावित्री बाई फुले की जयंती अवसर पर यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अरूण साव शामिल होंगे

साथ ही विशिष्ट अतिथी बतौर प्रेमचंद‌ पटेल विधायक कटघोरा, शिवरतन शर्मा प्रदेशउपाध्यक्ष भाजपा व राजेंद्र नायक पटेल संयोजक मरार समाज, तेजराम पटेल कार्यकारी अध्यक्ष व अन्य समाजिक अतिथीगण होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मरार समाज के प्रदेशअध्यक्ष सुनिल पटेल जी करेंगे जिनकी अगुवाई में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जहां समाज के प्रतिभावान व मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाना है। तरेंगा, टेसुवा, देवरी, धमधा, तेलगा राज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ के 75 राज परिक्षेत्रों से समाजिकबंधु कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे जिसको लेकर समाज में खासा उत्साह है।

Post Bottom Ad

ad inner footer