*थाना कटेकल्याण द्वारा अवैध रूप से 120 क्विंटल धान का परिवहन करते हुए ट्रक को पकड़ा गया* - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 2, 2024

*थाना कटेकल्याण द्वारा अवैध रूप से 120 क्विंटल धान का परिवहन करते हुए ट्रक को पकड़ा गया*



  दंतेवाड़ा -पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा  गौरव राय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन में दीगर जिला एवं दीगर राज्य से अवैध रूप से हो रहे धान परिवहन पर रोक लगाने हेतु नाका लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर दिनांक 01.01.2024 को फूड इंस्पेक्टर कटेकल्याण सचिन कुमार द्वारा जरिए मोबाईल से सूचना दिया गया कि तोंगपाल से एक पीला रंग का ट्रक में अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए कटेकल्याण की ओर ले जाया जा रहा है जिसे चेक करने एवं कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश मिलने पर हमराह स्टाफ थाना कटेकल्याण मेन गेट के सामने  रोड पर नाका लगाकर तोंगपाल की तरफ से आने जाने वाले वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था,चेकिंग के दौरान एक पीला रंग का ट्रक क्रमांक CG 17 KN 2711 को रोककर चेक करने के दौरान तिरपाल के अंदर 120 क्विंटल धान भरा हुआ मिला। उक्त धान को परिवहन कर ले जाने के संबंध में ट्रक चालक बालक दास मौर्य पिता मन्नु राम मौर्य उम्र 37 वर्ष निवासी तोंगपाल थाना तोंगपाल जिला सुकमा से वैध दस्तावेज पेश करने के संबंध में नोटिस दिया गया, जो लिखित में ट्रक क्रमांक CG 17KN 2711 में भरा हुआ धान को परिवहन करने के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताते हुए उक्त धान को ट्रक मालिक ओमप्रकाश चांडक पिता जेठमल चांडक उम्र 45 वर्ष निवासी तोंगपाल के बोलने पर तोंगपाल से धान मंडी गीदम लेकर जाना बताया। चालक बालक दास मौर्य के द्वारा ट्रक क्रमांक CG 17 KN 2711 में भरे धान 120 क्विंटल को अवैध रूप से परिवहन करते पाया जाने पर उक्त ट्रक को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। मामला खाद्य विभाग से

Post Bottom Ad

ad inner footer