विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 4, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल

 


 


बसना। बसना विकासखण्ड के ग्राम जगत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में बसना विधानसभा नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल सम्मिलित हुए तथा लाभार्थियों से आत्मीय संवाद कर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा किये। विकसित भारत संकल्प यात्रा समृद्ध व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की यात्रा है जिसका लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचांना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी की गारंटी रथ ग्राम जगत पहुंची।

 कार्यक्रम में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने तथा अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर में ग्रामीणों की आवास संबंधी आवेदन, राशनकार्ड संबंधी आवेदन पर, कृषि संबंधी आवेदन पर, संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देशित किया । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया गया।विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की जानकारी लेते हुए शिविर में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ विभागों से योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किये। सभी ग्रामवासियों ने भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, जनपद सदस्य देवकुमारी पटेल, सरपंच स्वराज साहू, जनपद पंचायत सीईओ सनत महादेवा, बसना तहसीलदार नमिता मारकोले,जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, विकास वाधवा, निर्मलदास, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, मोहित पटेल, मुकेश अग्रवाल, राजकुमार, देवकी चौधरी, पुर्णानंद मिश्रा, पंचगण, विकासखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Post Bottom Ad

ad inner footer