आई ई डी ब्लास्ट में बस्तर फाइटर्स के 02जवान जख्मी, रायपुर रिफर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 23, 2024

आई ई डी ब्लास्ट में बस्तर फाइटर्स के 02जवान जख्मी, रायपुर रिफर

 


जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर


आईडी ब्लास्ट में बस्तर फाइटर्स के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं , जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है दोनों को रायपुर रिफर किया गया है ।दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों को घेरने निकली थी फोर्स , पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कि घटना कि पुष्टि।                                                 थाना किरंदुल के बोडेपल्ली, पुरंगेल,कुवेम,पीडिया क्षेत्र में दंतेवाड़ा,बीजापुर तथा सुकमा डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स एवम् सीआरपीएफ़ कोबरा का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग पर निकला हुआ है।

गश्त सर्चिंग के दौरान रात्रि में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गये थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर उपचार हेतु रायपुर के लिये एयरलिफ़्ट किया गया है।अभी रायपुर में हॉस्पिटल में दोनों घायल जवान का इलाज जारी है।दोनों जवान की स्थिति खतरे से बाहर है।

थाना बीजापुर के गंगालुर थाना क्षेत्र में कई बड़े नक्सल केडर की उपस्थिति की आसूचना पर इलाक़े में सर्च अभियान निकाला गया था जिसमे पुलिस बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है।

Post Bottom Ad

ad inner footer