महासमुन्द लोक सभा से रूपकुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाये जाने पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 3, 2024

महासमुन्द लोक सभा से रूपकुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाये जाने पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर



बसना/महासमुन्द - भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। पहली सूची में छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने सूची जारी कर अपनी मुहर लगा दी है।

  बता दें कि रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग विजय बघेल, संतोष पांडेय राजनांदगांव, चिंतामणि महराज सरगुजा, राधेश्याम राठिया रायगढ़,तोखन साहू बिलासपुर, रूपकुमारी चौधरी महासमुन्द,सरोज पांडेय कोरबा, कमलेश जांगड़े चांपा जांजगीर,महेश कश्यप बस्तर, भोजराज नाग कांकेर को लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया है।

  महासमुन्द लोकसभा से श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़, आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया, वहीं रूपकुमारी चौधरी के निवास पर क्षेत्र के नेता, कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर बधाई व अग्रिम जीत की शुभकामनायें दी है।देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer