बसना/महासमुन्द - भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। पहली सूची में छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने सूची जारी कर अपनी मुहर लगा दी है।
बता दें कि रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग विजय बघेल, संतोष पांडेय राजनांदगांव, चिंतामणि महराज सरगुजा, राधेश्याम राठिया रायगढ़,तोखन साहू बिलासपुर, रूपकुमारी चौधरी महासमुन्द,सरोज पांडेय कोरबा, कमलेश जांगड़े चांपा जांजगीर,महेश कश्यप बस्तर, भोजराज नाग कांकेर को लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
महासमुन्द लोकसभा से श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़, आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया, वहीं रूपकुमारी चौधरी के निवास पर क्षेत्र के नेता, कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर बधाई व अग्रिम जीत की शुभकामनायें दी है।देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।