दंतेवाड़ा-प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत आज ’’न्योता भोजन’’ का प्राथमिक शाला माधोपारा हारम, विकास खण्ड गीदम में आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दंतेवाड़ा जयंत नहाटा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभिषेक तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार कठौते द्वारा पौष्टिक और स्वादिष्ट ’’न्योता भोजन’’ खीर, पूरी, सब्जी, दाल-चावल आदि परोसा। अधिकारियों ने नन्हें स्कूली विद्यार्थियों के साथ पंक्ति में बैठकर भोजन किए।
ज्ञात हो कि छ.ग. शासन ने स्कूलों में ’’न्योता भोजन’’ की शुरुआत की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति, संगठन या फिर समाज के लोग सरकारी स्कूलों में भोजन दे सकेंगे। न्योता भोजन का उद्देश्य भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि, समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करना है। जिला कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों के साथ चर्चा की, विद्यार्थियों द्वारा की गई मांग की पूर्ति भी कलेक्टर ने किया। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा विद्यार्थियों के साथ क्रिकेट भी खेला। स्कूली विद्यार्थियों के चेहरे में बहुत खुशी नजर आई। अधिकारियों ने स्कूल के शिक्षकों, शाला प्रबंधन समिति एवं सैकड़ों की संख्या में आए पालक एवं ग्रामीणों से चर्चा की। ’’न्योता भोजन’’ कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गीदम श्री शेख रफीक, खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री जितेंद्र शर्मा, संकुल समन्वयक श्री वसंत पाल स्कूल के समस्त शिक्षक, एस एम सी सदस्य उपस्थित रहे।