कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने किया गया गीदम विकासखण्ड का भ्रमण * कृषकों से मुलाकात कर उनकी समस्या और अन्य फसल लगाने की सलाह भी दी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 6, 2024

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने किया गया गीदम विकासखण्ड का भ्रमण * कृषकों से मुलाकात कर उनकी समस्या और अन्य फसल लगाने की सलाह भी दी



 दंतेवाड़ा 5 मार्च 2024। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज अपने भ्रमण करने के दौरान गीदम विकासखंड विभिन्न ग्रामों में कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन, विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए फील्ड में पहुंचकर जानकारी ली एवं कृषकों को उन्नत खेती करने के लिये प्रोत्साहित भी किया गया। उन्होंने कारली के कृषकों से मुलाकात किया गया और अन्य फसल लगाने की सलाह भी दी गयी। जहां पर किसानों के द्वारा काली मिर्च लगाने की मांग की गई। जिसमें उनके द्वारा प्रपोजल तैयार करने हेतु निर्देश दिया गया। 

       इसके साथ ही कृषकों के द्वारा तार बाड़ी की मांग की गई। जिसे कलेक्टर के द्वारा स्वीकृति हेतु प्रपोजल बनाने का निर्देश भी अधिकारियों दिया गया। इसके अलावा वहीं महिला  कृषकों द्वारा पेयजल की समस्या को बताया गया, जिसमें सोलर में लगा टंकी के छोटे होने से पेयजल की पूर्ति नहीं हो पा रही है, इसलिए बड़े टंकी की मांग की गई, साथ ही कृषकों के द्वारा तालाब में बना सिंचाई नहर के गेट मरम्मत की मांग भी की गई। कलेक्टर के द्वारा कृषक श्री रामप्रसाद वेको, ग्राम-बड़े कारली का फील्ड निरीक्षण किया गया। जहां पर पाली हाउस, बायो प्लेग, मूंग फसल, आम, अमरूद, पपीता फसल का अवलोकन किया और उपस्थित कृषक को अच्छे से खेती करने की सलाह दी गई। कलेक्टर ने नागुल में बन रहे तालाब मत्स्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे कृषक श्री नाहरू मांझी, हीरानार कृषक श्री बोराराम, बुधू के यहां बने तालाब का निरीक्षण किया गया। ग्राम घोटपाल के कृषकों से मुलाकात किया गया, जिनको पूर्व में तार बाड़ी, नलकूप खनन कार्य हेतु मांग की गई थी उन किसानों का तारब�

Post Bottom Ad

ad inner footer