फरसपाल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन हुआ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 6, 2024

फरसपाल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन हुआ

  


*🟥परसुम करसाड़...*


*🔲ग्राम पंचायत फरसपाल प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया। मेले में पूर्व विधायक देवती महेंद्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा समेत पूरा कर्मा परिवार हुआ शामिल...*


*🔲मेले में आयोजित ढोल नाजा में शामिल हुई जिपं अध्यक्ष तुलिका व जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा...इस मौके पर पूर्व विधायक देवती कर्मा ने कहा कि सैकड़ो वर्षों से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में आसपास के गाँव समेत 12 मंडा के देवी-देवता शामिल होते हैं...पूरे उल्लास के साथ हमारे ग्रामीण इस मेले में शामिल होते हैं और पूरा आनंद उठाते हैं...जिपं अध्यक्ष तुलिका ने कहा कि हमारी परंपरा व संस्कृति की झलक फरसपाल मेले में दिखती है...पूरा कर्मा एक साथ मिलकर मेले में आए देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर जिले में खुशहाली की कामना करते हैं...जिपं सदस्य सुलोचना ने कहा कि फरसपाल मेला हमारी संस्कृति को समझने का माध्यम है...इस मेले में आदिवासी संस्कृति का एक अनूठा संगम देखने को मिलता है...*


*🔲इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलीम रजा उस्मानी, मनीष भट्टाचार्य, सरपंच बीजू कश्यप, जीतू चौधरी, आसिफ रजा, आकाश विश्वास, राकेश कर्मा, अनिल कर्मा समेत जिले भर के ग्रामीण मौजूद थे...*

Post Bottom Ad

ad inner footer