दंतेवाड़ा -जिले के सुदुर अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र कहे जाने वाले कुआकोंडा ब्लॉक के बुरगुम, पोटाली, हिरोली, ककाड़ी, पुरंगेल, आलनार, गुमियापाल, कलेपाल, सामेपाल, टीकनपाल, नीलावाया पहुंचकर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं एसपी श्री गौरव राय, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम श्री जयंत नाहटा के द्वारा यहां के मतदान केंद्रों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही उन्होने यहां कल पहुंच चुके मतदान दलों का हौसला बढ़ाते हुए निर्भीक, निष्पक्ष और आत्मविश्वास के साथ मतदान संपन्न कराने के लिए दलों को शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा जिले में शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में गये, मतदान दलों हेतु हर संभव सुविधा भी सुनिश्चित किये गये हैै। साथ ही उन्हें निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर जिला प्रशासन को तत्काल अवगत कराने को भी कहा गया है। इसके अलावा मतदान दलों के लिए कैंपो में ठहरने के लिए भी जरूरी इन्तेजामात पुरे किये गये है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त मतदान केंद्रों के लिए कल हेलीकॉप्टर के द्वारा मतदान दलों को रवाना किया गया था। और मतदान दल अपने गन्तव्य तक पहुंचकर मतदान संबंधी पूर्व तैयारी कर चुके है। इसे देखते हुए कलेक्टर और एसपी द्वारा पुनः इन क्षेत्रों में जाकर मतदान दलों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं क
Post Top Ad
Friday, April 19, 2024
Home
Unlabelled
सुदुर संवेदनशील मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान दलों का हौसला बढ़ाया कलेक्टर, एसपी, सीईओ और एसडीएम ने *बुरगुम, पोटाली, हिरोली, नीलावाया जैसे अन्य दूरस्थ मतदान केंद्रों में जरूरी मतदान इन्तेजामात का लिया जायजा
सुदुर संवेदनशील मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान दलों का हौसला बढ़ाया कलेक्टर, एसपी, सीईओ और एसडीएम ने *बुरगुम, पोटाली, हिरोली, नीलावाया जैसे अन्य दूरस्थ मतदान केंद्रों में जरूरी मतदान इन्तेजामात का लिया जायजा
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)