दंतेवाड़ा। कांग्रेस कमेटी दंतेवाड़ा को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना व जोगराज बुरड़ प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साए के सामने राजधानी में भाजपा प्रवेश कर लिया है। दूरभाष पे चर्चा के दौरान सुभाष सुराना बताया कि अभी वर्तमान मैं रायपुर में हूं और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के समक्ष मैं भाजपा में प्रवेश कर लिया हूं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की नीति से प्रभावित होकर मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।