दंतेवाड़ा- आज भारतीय किसान संघ दंतेवाड़ा का बैठक दंतेवाड़ा के टेकनार छीरसागर मे बैठक संपन्न हुई। दुग्ध उत्पादन संघ के आवेदन को संज्ञान में लेकर किसान संघ के पदाधिकारियों ने चर्चा किया तथा इसी विषय लेकर कल भारतीय किसान संघ कलेक्टर से मिलकर उचित समाधान करने ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखेगा । बैठक में जिलाध्यक्ष श्री मधुसूदन ठाकुर, शैलेश अटामी,रमेश यादव, मन बहाल नाग घासीराम यादव, ललित यादव गणेश यादव, महेश कोवासी सहित अन्य कृषक मौजूद रहे।