बसना में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर
बसना -नगर स्थित अग्रसेन भवन में अग्रसेन भवन समिति बसना एवं रेट्रो ह्यूमन केयर फाउंडेशन हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में 3 मई से 5 मई तक सुबह 8 बजे से 12 बजे तक तथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक त्रिदिवसीय विशाल निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी की स्तुति कर अपने करकमलों से शिविर का शुभारंभ कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिये साथ ही शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से ईलाज कराने पहुंचे सैंकड़ों लोगों का कुशलक्षेम पुछते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा किए।
विधायक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद पद्धति प्राचीन पद्धति है, हमे इसका उपचार लेना चाहिए। यह दीर्घायु देती है। सही अर्थों में चिकित्सा सेवा के माध्यम से ही मानवता की सेवा की जा सकती है।
इस दौरान रतन अग्रवाल, सूर्य नारायण अग्रवाल, डॉ.एनके अग्रवाल, जयंती अग्रवाल, जयनारायण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, रत्नम, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, भावेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल समेत श्री अग्रवाल सभा बसना, श्री अग्रवाल महिला मण्डल बसना, मारवाड़ी युवा मंच एवं उन्नति शाखा पदाधिकारीगण उपस्थित थे।