दन्तेवाड़ा में स्कूली वाहनों का किया गया भौतिक सत्यापन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 28, 2024

दन्तेवाड़ा में स्कूली वाहनों का किया गया भौतिक सत्यापन

 




*सावधानीपूर्वक वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने दिया गया आवश्यक निर्देश* 


 जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा व जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले कुल- 21 बसों का भौतिक सत्यापन हाईस्कूल ग्राउण्ड दन्तेवाड़ा में किया गया। बता दें कि पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री आर.के.बर्मन (रा.पु.से.) मार्गदर्शन में आज दिनंाक 28.06.2024 को स्कूली वाहनों का भौतिक सत्यापन की कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नसरउल्लाह सिद्दकी व जिला परिवहन अधिकारी श्री गौरव पाटले की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। जिले के शासकीय/निजी स्कूलों के वाहनों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्कूल बसों से संबंधित अनुज्ञापत्र की शर्तों के आधार पर एवं  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी अधिसूचना के द्वारा स्कूल बस के रूप में संचालन हेतु अनुज्ञा पत्र के अनुसार भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान वाहनों में स्थायी रजिस्ट्रेशन, बीमा प्रमाण-पत्र,प्रदुषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, फिटनेस, बसों के आगे-पीेछे स्कूल बस लिखा हुआ,वाहन का पीले रंग से रंगाई,स्कूल वाहन के बाहरी भाग में स्कूल का नाम,पता,टेलिफोन नम्बर तथा स्कूल बसों में आपात कालीन दरवाजों, अग्नीशमन सिलेंडर, प्राथमिक उपचार किट बॉक्स,आईडीटीआर से प्रशिक्षित  वाहन चालक और स्पीेड गर्वनर से संबंधीत वस्तु स्थिति का बारिकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान यातायात पर्वेक्षण अधिकारी श्री नसरउल्लाह सिद्दकी ने वाहन चालको से स्कूली वाहन चालन के दौरान नियमित रूप से वर्दी धारण करने की जानकारी दी।

Post Bottom Ad

ad inner footer