दंतेवाड़ा-भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अभी दंतेवाड़ा में दिल्ली दूर दिखती है.सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा की हालिया राजनीतिक समीकरण की समीक्षा करने भाजपा संगठन जिलाध्यक्ष मामले को टालने के मूड में है. जिस तरह की सूचनाएं जिलाध्यक्ष चेहरे को लेकर भाजपा संगठन तक पहुंच रही है संभावना यह दिखती है कि रेस से बाहर चेहरे को अवसर दिया जा सकता है. हालांकि भाजपा संगठन में क्या चल रहा है यह पुख्ता तौर पर सार्वजनिक नहीं होता. फिलहाल के हालातों को देखते यह तो अनुमान लग रहा है कि किसे भाजपा का जिला अध्यक्ष नहीं बनाना है.किसे बनाना है यह संगठन तय करेगा.बताना जरुरी है कि पिछले कुछ अप्रत्याशित भाजपा के निर्णय से जिलाध्यक्ष के दावेदार सहमे हुए हैं. किसी तरह की कोई हलचल से दावेदारी पर खतरा भी हो सकता है. मान सकते हैं कि साम दाम दंड की नीति भाजपा में नहीं चलेगी ऐसे में इस नीति पर विश्वास रखने वाले उम्मीदवार उम्मीद छोड़ रहे हैं. जनता भी आश्चर्य करने वाले फैसले के ही इंतजार में है और भाजपा संगठन भी फिर से निष्पक्ष नियुक्ति कर मामले खत्म कर सकता है.ताकि जमीनी स्तर के भाजपा कार्यकर्त्ता
उत्साहित होकर काम करें।