दंतेवाड़ा,- कलेक्टोरेट कार्यालय के तृतीय तल सभा कक्ष में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित समय सीमा बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों को विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी प्रकरणों का निराकरण शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा। समीक्षा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, शासन की महत्वाकांक्षी योजना‘‘नियद नेल्लानार‘, शत-प्रतिशत आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं केवाईसी, वृक्षारोपण की तैयारियां इत्यादि विषय शामिल थे। इसके पूर्व सभा कक्ष में आदिवासी विकास विभाग उपायुक्त डॉ आनंद सिंह के स्थानांतरण के अवसर पर जिला प्रशासन परिवार ने भावभीनी विदाई दी गई। ज्ञात हो कि डॉ सिंह का स्थानांतरण बीजापुर हो गया है। इस मौके पर डॉ सिंह के कार्यकाल का स्मरण करते हुए कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि दंतेवाड़ा क्षेत्र बहुत संवेदनशील क्षेत्र है और इस क्षेत्र में जनजातीय अधिकारों की सुरक्षा एक अहम जिम्मेदारी होती है। अपने पूरे कार्यकाल में डॉ सिंह ने अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है। मैं उनकी आने वाली उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। इसके अलावा अन्य अधिकारीगण ने भी डॉ सिंह के साथ किये कार्यों का अनुभव साझा किया। इस मौके पर उपायुक्त डॉ आनंद सिंह ने दंतेवाड़ा जिले किये गए कार्यों को सबके बीच साझा करते हुए कहते है कि इस जिले में मुझे बहुत कुछ कार्यों के द्वारा सीखने का मौका भी मिला है। नये जिले में यहां का अनुभव कारगर रहेगा, इसके साथ ही नये उपायुक्त श्री के. एस. मसराम का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Wednesday, June 12, 2024

Home
Unlabelled
समय सीमा बैठक,कलेक्ट्रेट परिवार ने उपायुक्त डॉ आनंद सिंह के स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई
समय सीमा बैठक,कलेक्ट्रेट परिवार ने उपायुक्त डॉ आनंद सिंह के स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई
Share This

About Technical head
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)