कटेकल्याण स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का आलम,बदबू के बीच मरीजों के साथ परिजन झेलते हैं परेशानी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 12, 2024

कटेकल्याण स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का आलम,बदबू के बीच मरीजों के साथ परिजन झेलते हैं परेशानी

 


 



दंतेवाड़ा-यूं तो जिले में किसी भी स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति संतोषप्रद नहीं है. लेकिन कटेकल्याण में माजरा थोड़ा जुदा है. दमघोटू वातावरण में यहां इलाज कराने आये मरीज और उनके परिजन बड़ा कष्ट झेलते हैं.बीते पखवाड़े एक्स रे रूम बंद होने पर एसडीएम दंतेवाड़ा ने जरूर संज्ञान लेते कार्यवाही की थी लेकिन गंदगी और अव्यवस्था अब भी कायम है. सफाईकर्मियों की कम संख्या के अलावा जरुरी संसाधन केंद्र में उपलब्ध नहीं होने की जानकारी मिलती है. स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बरसात के दिनों में दयनीय हो जाती है. सिपेज़ और कोने -कोने में बिजली के टूटे-फूटे बोर्ड यहां की दास्तां को बयां कर देती है. वैसे तो कटेकल्याण का यह स्वास्थ्य केंद्र खुद ही बीमार है यहां पर भर्ती मरीज के परिजन गंदगी से बीमार पड़ जाते हैं. सफाई कर्मियों अपना कार्य जवाबदारी से नहीं करते लिहाजा सड़ान्ध से पूरा परिसर भरा होता है. उम्मीद होगी इस बदहाल स्वास्थ्य केंद्र पर प्रशासन की नजरें इनायत होगी ताकि यह रिफर केंद्र कुछ समय के लिए सही अपने मरीज की उचित देखभाल कर सके.

Post Bottom Ad

ad inner footer