जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*क्षतिग्रस्त मकानों के परिवारों को हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन*
*सर्वे पश्चात दिया जायेगा मुआवजा, प्रभावितों को पहुंचाया गया मंगल भवन*
दंतेवाडा़, 23 जुलाई 2024। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल शहरी क्षेत्र में दो दिनों पहले आए प्राकृतिक बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जमीनी मुआयना करने के लिए कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय ने किरंदुल के स्खलन प्रभावित क्षेत्र का सघन दौरा किया। इस दौरे के दौरान कलेक्टर ने प्रभावित परिवारों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए उसके निराकरण के लिए ठोस एवं त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधितों को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने नुकसानी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य रूप से प्रभावित 162 परिवारों के लिए भोजन, अस्थायी आवास, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कहा। इसके अलावा मौसमी बारिश से असामायिक आपदा से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुचाने के लिए आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने एनएमडीसी प्रबंधन के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा‘-निर्देश दिए।
इस मौके पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के द्वारा चपेट में आए प्रभावित वार्डों विशेष तौर पर बंगाली कैंप तथा गाडर पुलिया क्षेत्र का जायजा लिया और वार्ड के क्षतिग्रस्त मकानों घरों के रहवासियों को हर संभव शासन द्वारा मदद करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों को सर्वे किया जा रहा है। और सर्वे करने के बाद शीध्र ही मुआवजा राशि प्रदान किया जायेगा।