जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*जनसमस्या निवारण शिविर, जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल और नियद नेल्लानार की प्रगति, श्रम पंजीयन, एफआरए कलस्टर की *हुई समीक्षा*
*पंच पंचायत सम्मेलन तथा किरन्दुल में राहत कार्य में सहयोग हेतु विभागों के मैदानी अमलों को सक्रिय करने के दिये गये निर्देश*
दंतेवाड़ा, 24 जुलाई 2024। आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विगत दिवस किरन्दुल में हुए अति वर्षा से हुए असामायिक हादसे के संबंध में कहा कि सभी विभाग अपने जमीनी अमले को इस हादसे से प्रभावित परिवारों में हुये नुकसान का आकलन करने का निर्देश देवें। ताकि प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा राशि दिया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने नियद नेल्लानार के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन उसकी प्रगति एवं किये जा रहे वृक्षारोपण के संबंध में भी विभागों से जानकारी चाही। इसके अलावा उन्होंने श्रम विभाग को तिथि वार शिविर लगाकर अधिक से अधिक व्यक्तियों का पंजीयन करने के भी निर्देश दिए इसके लिए उन्होने सभी जनपद पंचायत सीईओ से समन्वय करने हेतु श्रम पदाधिकारी को कहा। बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि समस्त विभाग जमीनी क्रियान्वयन आ रही समस्याओं से अवगत कराने के साथ-साथ उसके समाधान के कारणों को भी प्रस्तुत करें। बैठक में इसके साथ ही सभी वन अधिकार पटटाधारी कृषकों की भूमि पर वृक्षारोपण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गये। इसके अलावा जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल और विभागीय योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
24 जुलाई को पंचायत सम्मेलन का आयोजन होगा ऑडिटोरियम में
समय सीमा बैठक में उपरोक्त एजेण्डा के अलावा 24 जुलाई को जावंगा ऑडिटोरियम गीदम में होने वाले पंच सरपंच सम्मेलन