जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*मानसून सीजन में वृक्षारोपण, जाति प्रमाण-पत्र प्रदाय,पूर्ण हो चुके शासकीय भवनों को अधिपत्य में लेने के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश*
दंतेवाड़ा, 09 जुलाई 2024। आज कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने एवं बरसात के मौसम में अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन के लिए संचालित जल शक्ति अभियान “कैच दे रेन” को सफल क्रियान्वयन के संबंध में कहा कि ‘‘कैच द रेन‘‘ अभियान के अंतर्गत पारंपरिक जल निकायों, जल स्रोतों का नवीनीकरण और पुनः उपयोग, बोरवेल पुनर्भरण, वाटरशेड का विकास, गहन वृक्षारोपण, छोटी नदियों के कायाकल्प के साथ ही “नारी शक्ति से जल शक्ति” के थीम पर जन जागरूकता कार्यक्रम तथा जल संचयन संबंधी अन्य कार्य किए जाने हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी शासकीय व अर्ध शासकीय भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना एवं जिले के सभी अमृत सरोवरों के जल प्रवाह में रुकावट को ठीक करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आगे कहा कि जिले में संबंधित विभाग पौधारोपण अभियान को पूरे मानसून सीजन में वृहद स्तर पर संचालित करें और इसमें सभी विभागों की सहभागिता होनी चाहिए। साथ ही सभी एफआरए कलस्टर में, आंगनबाड़ी भवन, स्कूल शालाएं, आश्रम शालाएं, ग्राम पंचायत, सभी नगर निकायों में तथा वन क्षेत्र भूमि में शत-प्रतिशत वृक्षारोपण करें और आगामी 10 अगस्त एवं 10 सितंबर तक पौध जीवित क्षमता को देखकर पौधों को परिवर्तन करने को भी कहा।
इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों के दस्तावेजों का जांच कर प्रमाण पत्र बनायें।