सरसींवा । सरसींवा समीपस्थ ग्राम मुड़पार में युवा समाजसेवी झसकेतन साहू इन दिनों युवाओं को संगठित कर गांव और क्षेत्र की समस्याओं को हल करने की कोशिशों में लगे हुए है । लम्बे समय तक दिल्ली में विख्यात कवि कुमार विश्वास के साथ काम करने वाले झसकेतन साहू मुड़पार निवासी अम्बिकाप्रसाद साहू के सुपुत्र है । एक चर्चा के दौरान श्री साहू ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ उनकी रुचि शुरू से ही साहित्य में रही थी जिसके कारण वे लंबे समय तक विभिन्न विख्यात कवियों ,बड़े नेताओं,फिल्मी कलाकारों का उन्हें सानिध्य प्राप्त हुआ । जहाँ विख्यात कवि कुमार विश्वास से उन्हें समाज सेवा की प्रेरणा मिली । जहाँ अब श्री साहू अपने जन्मभूमि वापस आकर अपने गांव और क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र के युवाओं को संगठित करने और क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की अनुकरणीय पहल में लगे हुए है । जो अब क्षेत्र व समाज की सेवा करना चाहते है ।जहाँ गांव गांव जाकर श्री साहू युवाओं से चर्चा परिचर्चा कर समस्याओं और मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में जानने में लगे हुए है । जहाँ समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक उपाय व सुझावों पर भी विस्तृत चर्चा कर रहे है । झसकेतन साहू का मानना है कि युवा जो देश के रीढ़ की हड्डी है युवाओं के संगठित रहने से गांव,क्षेत्र,प्रदेश के साथ साथ देश का सर्वांगीण विकास संभव है ।