बसना -कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बंसूला, बसना में बाल कैबिनेट का गठन अधीक्षिका गीतांजलि नाग, सविता कुमार ,किरण मलिक ,संतोषी साहू एवं रमा साहू की उपस्थिति में किया गया।
चयनित सभी पदाधिकारीयों को कर्तव्य एवं निष्ठा पूर्वक काम करने का शपथ दिलाया गया ।
जिसमें शाला नायिका का चुनाव मतदान प्रक्रिया के द्वारा किया गया ,और अन्य पदों को मनोनीत किया गया । शाला नायिका कु दीप्ति भोई, उपशालानायिका कु प्रिया कर्ष,छठवीं कक्षा नायिका नव्या निषाद सातवीं कक्षा नायिका लवली ठाकुर और आठवीं कक्षा नायिका कोमल चौहान को मनोनीत किया गया । चयनित सभी पदाधिकारी को नाग मैडम ने शुभकामनाएं प्रदान की। वक्त जानकारी प्राथमिक शाला बंसुला के प्रधान पाठक प्रवीर कुमार बेहेरा ने दी।