- reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 3, 2024

 हत्या के आरोपीयों को किरंदुल पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जिला प्रतिनिधि=  भुनेश्वर ठाकुर


जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में लंबित अपराधों को चिन्हांकित कर प्रकरण के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थाना किरन्दुल के अपराध क्रमांक 99/023  दिनांक 28/09/2023  के रात्रि में लच्छू बारसे पिता स्व. माड़का बारसे, उम्र-53 वर्ष, साकिन-कलेपाल स्कूलपारा का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गले के दाहिने भाग में प्राणघातक चोट पहुंचाकर हत्या करने की घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान दिनांक 02/08/2024 को मुखबीर से सूचना पर ग्राम बड़े बेड़मा कुंजामपारा निवासी दबिश देकर - (1) भीमा कुंजाम पिता स्व. पोदिया कुंजाम, उम्र 33 वर्ष, (2) प्रकाश कुंजाम पिता स्व. हिंडिया कुंजाम, उम्र 27 वर्ष, (3) नरेन्द्र कुंजाम पिता श्री कोसा कुंजाम, उम्र 29 वर्ष (4) देवी सिंह कुंजाम पिता स्व. बीणाराम कुंजाम, उम्र 19 वर्ष (5) सोना कुंजाम पिता श्री सिनोज कुंजाम उम्र 20 वर्ष, को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर दिनांक 27/09/2023 को लच्छू बारसे की योजना बनाकर हत्या करना स्वीकर किये तथा भीमा कुंजाम द्वारा करीबन डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा होने से ग्राम बेड़मा में बैठक हुआ था। जिसमें कलेपाल निवासी मृतक लच्छू बारसे द्वारा भीमा कुंजाम को मारपीट करना तथा कहीं भी मिलने से बार-बार धमकी देना व बेइज्जत करने से परेशान होकर अपने साथियों - प्रकाश कुंजाम, नरेन्द्र कुंजाम, देवी सिंह कुंजाम, सोना कुजाम, के साथ योजना बनाकर दिनांक 27/09/2023 को अपने चारों साथी के साथ शाम करीबन 07.00 बजे बेड़मा से निकलकर पेंटा पहुंचकर शराब पीये फिर रात करीबन 11.00 बजे कलेपाल मेन रोड टिकनपाल चौक के पास आकर रुके थे।


Post Bottom Ad

ad inner footer