* शिवसेना नेताओं ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
रायपुर -शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के द्वारा प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष सावन माह के तीसरे सोमवार 05 अगस्त को त्रिशूल यात्रा निकाली जायेगी। त्रिशूल यात्रा में राजधानी रायपुर के अलावा प्रदेश भर से हजारों की संख्या में शिव सैनिक शामिल होंगे।
पत्रकार वार्ता को प्रेस क्लब रायपुर में संबोधित करते हुए एच एन सिंह पालीवार प्रदेश महासचिव, संजय नाग प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन माह के तीसरे सोमवार को त्रिशूल यात्रा निकाली जायेगी। त्रिशूल यात्रा लाखेनगर चौक से प्रारंभ होकर ढोल नगाड़े के साथ महादेव घाट पहुंच कर हटकेश्वर नाथ को त्रिशूल अर्पित किया जायेगा।हिन्दू हृदय सम्राट स्व बालासाहेब ठाकरे जी के बताये हुए मार्ग चलकर काम किया जा रहा है। आगामी नगरीय निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शिवसेना मैदान में उतरेगी। इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान सन्नी देशमुख , विजय नाग, प्रकाश यादव, सतीश निर्मलकर उपस्थित रहे।