डॉ अरूणा अग्रवाल के द्वारा कांवड़ यात्रा का किया गया भव्य आयोजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 18, 2024

डॉ अरूणा अग्रवाल के द्वारा कांवड़ यात्रा का किया गया भव्य आयोजन

 



बसना -अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बाल विकास प्रकल्प प्रमुख

 डॉ श्रीमती अरुणा अग्रवाल के द्वाराआज बसना पदमपुर रोड स्थित सिद्धेस्वर महादेव मंदिर से शिव मंदिर बसना तक बच्चों की कांवड़ यात्रा का सफल आयोजन किया गया कांवर यात्रा में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी कांवड़ यात्रा में सम्मिलित हुए बच्चों में कांवर यात्रा को लेकर बहुत उत्साह देखा गया बच्चे और अभिभावक बोल बम का नारा लगाते हुए जल लेकर शिव मंदिर में शिव जी का अभिषेक किया..

 प्रसाद व्यवस्था श्री बालाजी क्लिनिक पदमपुर रोड बसना ki तरफ से की गई थी कार्यक्रम में बच्चों के लिए उन्नति शाखा द्वारा नास्ता की व्यवस्था की गई थी.. बोल बम के ड्रेस में सभी बच्चे बोल बम का नारा लगाते हुए नाचते गाते बड़े ही उत्साह के साथ शिव मंदिर पहुचे...

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बाल विकास प्रकल्प प्रमुख

 डॉ अरुणा अग्रवाल के द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन करवाए जाते हैं जिसमें कराटे प्रतियोगिता मिट्टी के गणेश बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा चुका है.. घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा के थीम को लेकर पिरदा15 अगस्त के दिन पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया..

Post Bottom Ad

ad inner footer