बसना - बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर में जे एम एस खेल मैदान में दो दिवसीय 16 से 17 अगस्त तक राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में बसना,फुलझर इलेवन, भालेशर, जगदीशपुर एफ सी,झलप,वैदपाली,कुटेला, जगदीशपुर बी,कुलियाबांधा एफ सी, जोगनी पाली, बुंदेली,डाभा सहित कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10,000रूपये स्व अंशु किरण नाग की स्मृति में अनिमेष सिंह द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 7000 रूपये,स्व ताराचंद प्रेमचंद की स्मृति में गर्ग परिवार बसना द्वारा , तृतीय पुरस्कार स्व वीलफ्रेड हेण्ड्री नयानियल की स्मृति में सुमीत नयानियल द्वारा प्रदत्त किया गया। प्रत्येक मैचों के लिए विशेष पुरस्कार आराध्या स्पोर्ट्स सरायपाली के द्वारा प्रदान किया गया।
सेमीफाइनल मुकाबले में चार टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल मुकाबले में खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए
कुटेला और भालेशर की टीम ने फाइनल में प्रवेश लिया। कुटेला और भालेशर टीम के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें कुटेला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भालेशर की टीम को परास्त कर फाइनल मैच जीतकर कुटेला की टीम ने विजेता होने का गौरव हासिल किया।
गौरतलब है कि फायनल मैच खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान,आर के दास,अभय धृतलहरे पहु़ंचे। पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने कहा कि खेल जीवन के लिए आवश्यक है। स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए खेल आवश्यक है।खेल से शरीर में एक विशेष उर्जा का संचार होता है जिससे मन मस्तिष्क में एक आनंद की अनुभूति होती है। विलुप्त हो रहे फुटबाल खेल को जीवंत बनाए रखा है तो वो है जगदीशपुर वासी--। आजादी के पूर्व का जे एम एस मैदान जहां पर फुलझर क्षेत्र के राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह,महेन्द्र बहादुर सिंह खेल चुके हैं। मैं जगदीशपुर वासियों को हार्दिक बधाई देता हूं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष हरीश बाघ,अतुल नंद उपाध्यक्ष,विशाल पटेल कोषाध्यक्ष, संयोजक अनिमेष सिंह बढ़ाई, हेमंत बारीक पी टी आई जे एम एस,लोरिश गुरूजी, मनोज नंद,अनुपम कलेत, एडविन सिंह, राकेश नंद एवं जगदीशपुर वासियों का सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता का संचालन लोरिश गुरूजी, हेमंत बारीक के द्वारा किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिमेष सिंह बढ़ाई ने समस्त अतिथि, खिलाड़ी एवं समस्त दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। बसना क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने फुटबॉल प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया।