रेल मंत्रालय ने बचेली-गढ़चिरोली व्हाया बीजापुर रेल लाईन की सर्वे व डीपीआर को दी हरी झंडी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 17, 2024

रेल मंत्रालय ने बचेली-गढ़चिरोली व्हाया बीजापुर रेल लाईन की सर्वे व डीपीआर को दी हरी झंडी



भुनेश्वर ठाकुर


*मोदी है तो मुमकिन है: महेश कश्यप*

* बस्तर सांसद महेश ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री का जताया आभार*


दंतेवाड़ा :- बस्तर सांसद महेश कश्यप की मेहनत का असर दिखाई देने लगा है। बस्तर की मुद्दों को दिल्ली तक पहुँचाने वाले सांसद के प्रयासों को केंद्र से हरी झंडी मिलना प्रारंभ हो गयी है। 

विगत दिनों दिल्ली में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित अन्य मंत्रियों से मुलाकात की थी। रेलमंत्री को बस्तर के कई विषयों को ले कर सांसद ने ज्ञापन भी दिया था। श्री कश्यप के विषयो को गम्भीरता से लेते हुए रेल मंत्रालय ने दक्षिण बस्तर को रेल लाइन से जोड़ने के लिए हरी झंडी दे दिया है।

अब सुदूर आदिवासी ज़िला बीजापुर भी रेलवे लाइन से जुड़ेगा केंद्र सरकार द्वारा कोरबा से अंबिकापुर रेलवे लाइन को भी मंज़ूरी मिली है । प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के फ़ायदे साफ़ नज़र आ रहे हैं। अब बीजापुर भी तेज़ी से विकास की पटरी पर दौड़ेगा।

रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में दो नई रेलवे लाइनों को मंज़ूरी दी है। इनमें से एक नई रेलवे लाइन महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से छत्तीसगढ़ के बचेली तक, जो बीजापुर से होकर गुज़रेगी, 490 किलोमीटर की होगी। दूसरी 180 किलोमीटर की रेलवे लाइन कोरबा से अंबिकापुर के बीच शुरू होगी, जिसके सर्वे और डीपीआर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 16.75 करोड़ रुपये की राशि मंज़ूर की है। 

बस्तर संभाग को मिले केंद्र से इस सौगात के लिए बस्तर सांसद महेश कश्यप ने केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer