ग्राम माडेदा के ग्रामीण भीमा मंडावी पर जानलेवा हमला करने वाले 04 आरोपी गिरफ़्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 17, 2024

ग्राम माडेदा के ग्रामीण भीमा मंडावी पर जानलेवा हमला करने वाले 04 आरोपी गिरफ़्तार



जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर


*हमलावरों ने पोटाली के जोगाराम पोडियामी की हत्या का बदला लेने किया था हमला।*

*हमलावरों में पोटाली गाँव का सरपंच पति लखमा के साथ मृतक जोगा पोडियामी का बेटा राहुल पोडियामी, सुक्का मंडावी,मंगल सोड़ी शामिल थे*


थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माडेदा के ग्रामीण भीमा मंडावी पिता स्व दामा मंडावी उम्र 35 वर्ष पर जानलेवा हमला करने वाले ग्राम पोटाली सरपंच पति लखमा मंडावी,राहुल पोडियामी, मंगल सोड़ी, सुक्का मंडावी कुल 04 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार करने से और पीड़ित को पोटाली गाँव के जोगाराम पोडियामी की हत्या का क़सूरवार मानते हुए बदला लेने के लिए जान से मारने की नीयत से हमला करना स्वीकार किया।घटना दौरान पीड़ित भीमा मंडावी अपने भाई गुज्जा मंडावी के साथ ग्राम माड़ेदा स्थित हॉलर मिल में काम कर रहे थे तभी पोटाली गाँव से राहुल पोडियामी, लखमा मंडावी, सुक्का मंडावी और मंगल सोड़ी सहित कुल 04 आरोपियों ने हमारे गाँव के सियान जोगा पोडियम को तुम्हीं मरवाये हो,बोलकर हमला कर दिया और भीमा मंडावी को हाथ, गर्दन, जाँघ, सीने में धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। मौक़े पर मौजूद गुज्जा मंडावी द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपियों द्वारा गुज्जा के साथ भी मारपीट शुरू की गई इस दौरान मौक़ा पाकर भीमा घायल अवस्था में ही मौक़े से घर की ओर भागा जहां से वो फिर खेतों की ओर भागा। मौक़े से आरोपीगण गुज्जा को जबरन बाइक में बिठाकर वहाँ से पोटाली की ओर ले जाने लगे। जैसे ही बाइक थाना अरनपुर के पास पहुची तो गुज्जा जान बचाने के लिए बाइक से कूद गया और थाने के गेट की ओर भागा। मौक़े से आरोपी पोटाली की ओर भाग निकले। 

Post Bottom Ad

ad inner footer