जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा- अनुसूचित जाति/जनजाति के संवैधानिक अधिकार (आरक्षण में वर्गीकरण/क्रीमीलेयर)*में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गये निर्णय के विरोध में21 अगस्त 2024 दिन बुधवार को*भारत बंद.. छत्तीसगढ बंद**बस्तर संभाग बंद.. बस्तर जिला बंद..*रखने का आव्हान किया है।अनुस्चित जाति/जनजाति समाज के नाम अपील माननीय सुप्रीम कोर्ट के 01 अगस्त के निर्णय के विरूद्ध में अनुसूचित जाति/जनजाति के सभी संगठनों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद का आव्हान किया गया है। अपने संवैधानिक अधिकार को बचाने की मुहिम में अनुसूचित जाति/जनजाति समाज मुकदर्शक नहीं रह सकता। आज हमारी नैतिक दायित्व और कर्तव्य बनता है कि इस मुहिम में शामिल होकर अपना फर्ज निभाये। माननीय सुप्रीम कार्ट द्वारा अपने निर्णय में अनुसूचित जाति/जनजाति के आरक्षण में उप वर्गीकरण व क्रीमी लेयर लागू करके समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके विरोध में 21 अगस्त 2024 दिन बुधवार को भारत बंद किया जा रहा है। इस दिन आवश्यक सेवाएं को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थाएं, हाट-बाजार एवं परिवहन सेवाए सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। अतः आप सभी सामाजिक बंधुओ से आग्रह है कि 21 अगस्त को भारत बंद में तन मन और धन देकर पूर्ण सहयोग करके भारत बंद को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने की अपील की है।