परसदा बड़े स्कूल में बाल कैबिनेट का गठन, बच्चों को दी गई जिम्मेदारी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 1, 2024

परसदा बड़े स्कूल में बाल कैबिनेट का गठन, बच्चों को दी गई जिम्मेदारी



परसदा बड़े स्कूल में बाल कैबिनेट का गठन, बच्चों को दी गई जिम्मेदारी

सारंगढ़/|शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परसदा बड़े में नए सत्र को सुचारू रुप से संचालित करने के लिए बच्चों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग करने बाल कैबिनेट का गठन किया गया। शिक्षकों व बच्चों ने मिलकर सर्वसम्मति से अलग-अलग विभागों के लिए नाम का चयन किया। बाल का छात्र छात्रा का नाम कु. ममता साहू प्रधानमंत्री कु. सविता पटेल उप प्रधानमंत्री कु. सरिता यादव मध्यान् भोजन मंत्री कु. लिशा यादव उप मध्यान्ह भोजन मंत्री कु. रानू विश्वकर्मा स्वच्छता मंत्री कु. पायल मनहर उप स्वच्छता मंत्री भैरव नाथ खेलमंत्री शुभम श्रीवास उप खेलमंत्री कु.भूमिका चौहान सांस्कृतिक मंत्रीअनिता यादव श्री ईश्वर यादव उप सांस्कृतिक मंत्री कु. मुस्कान सिदार स्वाथ्य मंत्री उप समीर चौहान स्वाथ्य मंत्री तुषार पटेल पर्यावरण मंत्री हरिश पटेल उप् पर्यावरण मंत्री कु. नंदनी पटेल पुस्तकालय मंत्री उप अजय साहू पुस्तकालय मंत्री कु. पुनम साहू 8 वीं कक्षा नायक कु. रोशनी पटेल कु. अंजू साहू 8 वी उप कक्षानायक 7 at कक्षानायक प्रदीप साहू कु. राधिका पटेल7 वीं उप कक्षानायक 6 वी कक्षानायक 6 वी कृष्ण कुमार पटेल उप कक्षानायक कक्षा के सुचारु रूप से संचालन के लिए भी बच्चों को प्रभार सौंपे गए। शिक्षकों ने सभी बच्चों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया। प्रधान पाठक सुर्यकान्त दुबे ने बच्चों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें। शिक्षक लेखराम साहू ने कहा कि हमें अपने विद्यालय के संसाधनों की रक्षा करना, इसकी स्वच्छता का ध्यान रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। यह विद्यालय एक मंदिर है। बाल देवो भवः अर्थात बच्चे देवता के स्वरूप होते है। हमें विद्यालय के साथ साथ अपनी शारीरिक स्वच्छता का भी ध्यान रखना(शिक्षिका) शिला रात्रे (शिक्षिका )संजू किशोर(शिक्षक)धनेश्वर साहू नवनीत सिंह नेताम (शिक्षक) ने सभी बच्चों को बधाई दी।



Post Bottom Ad

ad inner footer