’’
जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*मंदिर के धार्मिक वैभव और ऐतिहासिकता की मिल रही है जानकारी*
दंतेवाड़ा बस्तर की आराध्या मां दंतेश्वरी परिसर दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन के द्वारा ’’क्यूआर कोड’’ लगाये गये है इसके माध्यम से मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मंदिर की ऐतिहासिकता और धार्मिक महत्व के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटा सकते है। इसके तहत 6 स्कैनर लगाए गए है जिन्हें गूगल के माध्यम से स्कैन कर मंदिर के इतिहास, शक्तिपीठ का विवरण, अन्नम देव की भूमिका, देवी महिमा एवं भैरमों की जानकारी मिल रही है। इसके अलावा नवरात्रि एवं वार्षिक मेले का भी विवरण दिया जा रहा है। जाहिर है इससे मंदिर में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के मंदिर की धार्मिकता तथा ऐतिहासिकता से आसानी से परिचित हो रहे है।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट