बसना - सेक्टर6 बड़े साजापाली के संकुल केंद्र बड़े सजापाली ,बेलटिकरी, ढूटीकोना, लंबर, दुर्गापाली के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों की बैठक दुर्गा हायर सेकंडरी लंबर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना जे. आर. डहरिया एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा द्वारा ली गई,
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विकास खंड स्रोत केंद्र समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश एवं प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी प्रत्येक संकुल स्तर पर । 6 सितंबर से संकुल स्तर पर संकुल स्तरीय कक्षा प्रारंभ करना है,नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए तत्काल 100%रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें,रजिस्ट्रेशन खुला है,संकुल से दो बच्चों का चयन करके 1 नवंबर को देना है जिसका विकासखंड स्तर पर सुपर 60 छात्र छात्राओं को माह नवंबर एवं दिसंबर में कोचिंग क्लास लगेगी,सभी स्कूल में साउंड सिस्टम के साथ प्रार्थना , देशभक्ति गीत, प्रेरणा गीत होना है,जहां साउंड सिस्टम नहीं है वहां स्वप्रेरित होकर अनिवार्य उपलब्ध कराने के लिए कहा गया ,प्रार्थना के पश्चात बच्चों के द्वारा प्रेरक वाक्य बोला जाए एवं उसका व्याख्यान किया जावे,साथ ही प्रार्थना पश्चात विषयवार एक दिन में एक प्रश्नोत्तरी अनिवार्य होगा,,विद्यार्थियों को देशभक्ति गाना सीखना,मासिक देश भक्ति गीत एक होगा जो सभी स्कूलों में एक माह तक प्रार्थना के साथ चलेगा,पालकों को बच्चों के लिए टाई, बेल्ट, जूता ,मौजा एवं पहचान पत्र के लिए प्रेरित कर यह उपलब्ध कराना ,प्रत्येक स्कूल में पालक बालक शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना है।( जिसका स्कूल नाम के साथ 23 संकुल कोड होगा ), शिक्षक पहचान पत्र एवम् शिक्षकीय ड्रेस कोड ( वि ख बसना द्वारा निर्धारित ) का स्व विवेक अनुसार स्वेच्छा से धारण करे,पालकों ,SMC सदस्यों को जागरूक करें एवं स्कूल के विकास के लिए उनका किसी भी रूप उनका सहयोग ले, ट्यूनिंग ऑफ स्कूल योजना का अधिक से अधिक उपयोग करें। इसमें दो-दो स्कूल का ग्रुप बना लीजिए। ग्रुप इस प्रकार बनेगा कोई स्कूल किसी शिक्षण सामग्री ,अन्य से कमी है और किसी अन्य स्कूलों में वह व्यवस्था उपलब्ध है तो इन दोनों स्कूलों का एक जोड़ी बनेगा। इस प्रकार से ट्यूनिंग आफ योजना योजना के तहत उपलब्ध सामग्री का दोनों स्कूल फायदा उठा सकते हैं।
दो-दो स्कूल की जोड़ी बनाकर विकासखंड स्त्रोत कार्यालय को प्रेषित करेंगे। एवं इसका क्रियान्वयन 2 सितंबर 24 से प्रारंभ कर देंगे, जाति प्रमाण पत्र बनने की गति किसी भी तरह से बढ़ाना,उल्लास एप पर एंट्री तुरंत सुनिश्चित करना, छात्रवृत्ति की एंट्री के लिए कुछ ही समय शेष,,शीघ्रता से इसे पूर्ण करना, इंस्पायर एवार्ड के लिए प्रत्येक मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल से 5 5 आइडियास प्रविष्टि 10 सितंबर तक अनिवार्यतः पूर्ण करना।बालवाड़ी अपडेट करना,चर्चा पत्र डाउनलोड करना,प्रिंट निकालना दिए गए। एजेंडे को अपने विद्यालय में लागू करना,मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना,समग्र शिक्षा, ब्रिक्स,के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति 4 एंगल से फोटोग्राफ्स के साथ 6 सितंबर तक जमा करना, शिक्षकों के समय पर उपस्थिति,आनलाइन अवकाश,,विषयों पर चर्चा, साक्षरता सप्ताह पर चर्चा,,और निर्धारित योजनानुसार क्रियान्वयन के निर्देश ,स्वच्छता पखवाड़ा के दिए गए योजनानुसार क्रियान्वयन के निर्देश,विद्यार्थी विकास सूचकांक,लर्निंग कार्नर,शिक्षक दैनंदिनी,मुस्कान पुस्तकालय, अंगना मा शिक्षा,कहानी उत्सव,न्यौता भोज के लिए प्रेरित करना,सहित अन्य शैक्षिक गुणवत्ता से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।बैठक में,संकुल समन्वयक त्रिलोचन पटेल, इंदल पटेल, लक्षमण पटेल, संतलाल पटेल, घनश्याम साहू सहित प्रधान पाठक गण उपस्थित थे। उक्त जानकारी ब्लॉक मीडिया नोडल प्रभारी डिजेन्द्र कुर्रे के द्वारा विज्ञप्ति में दी गई।