जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र में इन दिनों एक हिंसक जानवर ने आतंक मचा रखा है। इस हिंसक जानवर ने बीते एक सप्ताह में 02 जानवरों को अपना शिकार बनाया है । इन दोनों घटनाओं के बाद ग्रामीण ख़ौफ़ज़दा है ,उन्होंने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी है ।वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल नहीं जाने की अपील की है ।वहीं इस जानवर की पतासाजी के लिए वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है ।लेकिन अब तक उस जानवर के बारे में विभाग को कोई पुख़्ता जानकारी नहीं लग सकी है। वन परिक्षेत्र अधिकारी बचेली आशुतोष मांडवा ने बताया कि फिलहाल कदमों से तेंदुआ जानवर के निशान लग रहे हैं लेकिन ग्रामीण बाघ जानवर होने का अंदेशा कह रहे हैं , जानवर के पंजे के निशान पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है जिस कारण पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही है।ग्रामीणों द्वारा बताए गए जगहों पर विभाग में हिंसक जानवर के फुट प्रिंट भी लिए हैं ।फ़िलहाल ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को जंगल की ओर चराना छोड़ दिया है ।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट