जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाडा =जिला मुख्यालय दंतेवाडा के कटेकल्याण विकासखंड के ग्राम पंचायत भुसारास एवं एडपाल में बड़ी धूमधाम और नाचगाने के साथ मितानिन दिवस मनाया गया। ग्राम पंचायत में मितानिनों द्वारा आदिवासी नृत्य, आदिवासी गीत एवं मितानिनों के कार्य को गीत के माध्यम से गाकर सुनाया गया। ग्राम पंचायत भुसारास सरपंच लक्ष्मी मरकाम द्वारा शाल देकर सम्मानित किया गया और कहा कि मितानिन स्वास्थ्य विभाग के रीड की हड्डी हमारे मितानिन बहनें हैं।जिनके बिना घर-घर पहुंच पाना संभव नहीं है, मितानिनों ने स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाते हुए समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सहायता प्रदान की जाती है,जिसके चलते उनका योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है । मितानिनों के इस सम्मान समझ में उनके उत्साह और प्रेरणा को देखा गया है क्योंकि उन्होंने अपने कार्यों के प्रति कड़ी मेहनत और समर्पण दिखाया है । मितानिन दिवस के इस आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि मितानिनों का काम सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का काम भी करता है। इस मितानिन सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत भुसारास सरपंच श्रीमती लक्ष्मी मरकाम ,ग्राम पंचायत सचिव श्री राजेश कुंजाम, मितानिन प्रेरणक श्रीमती मेघा कुंजाम सहित सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट