पुरातत्व नगरी बारसूर में फिर से होगा बारसूर महोत्सव,मुख्यमंत्री ने दिलाया भरोसा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 19, 2024

पुरातत्व नगरी बारसूर में फिर से होगा बारसूर महोत्सव,मुख्यमंत्री ने दिलाया भरोसा



जिला  प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर


दंतेवाड़ा जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से रूबरू भेंटकर उनकी मांग एवं समस्या-शिकायतें सुनी और निराकरण के लिए भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों के सवाल एवं नागरिकों की मांग पर पुरातत्व नगरी बारसूर में पुनः बारसूर महोत्सव आयोजन किए जाने आश्वस्त किया। इस अवसर पर विधायक दंतेवाड़ा  चैतराम अटामी, राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती ओजस्वी मण्डावी सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधी और मुख्यमंत्री के सचिव  राहुल भगत,कमिश्नर बस्तर संभाग  डोमन सिंह, डीआईजी  कमलोचन कश्यप,कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर की रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer