जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाडा जिले में आज मंगलवार दोपहर 1.30बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता ली ।इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर विकास प्राधिकरण के माध्यम से बस्तर का विकास किया जायेगा।उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा ।इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने CRPF कैंप के अपने अनुभव भी साझा किया।
उन्होंने कहा कि जब वह बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में चित्रकोट पहुंचे थे , तो उनको बड़ी इच्छा थी कि वह जवानों से मिलें ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले 11 महीनों में छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर जो सफलता मिली है, उसमें सुरक्षाबलों का अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सुरक्षा बलों के साहस को नमन किया।मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए सुरक्षाबलों की जमकर प्रशंसा की ।
इस अवसर पर विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती ओजस्वी मण्डावी सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधी और मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत,कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह, डीआईजी कमलोचन कश्यप,कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट