जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा । राइसिंग वुमन संस्था दंतेवाडा द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से चितालंका आउटडोर स्टेडियम में 07 एवं 08 दिसम्बर तक 02 दिवसीय महिला टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस खेल आयोजन के तहत प्रथम प्रदर्शन मैच अधिकारी कर्मचारी के मध्य खेला गया कल 07/12/2024 को खेला गया एवं लीग मैच खेले गए थे।
आज 08/12/2024को सेमीफाइनल एवं फ़ाइनल मैच खेला गया।इस के अलावा इस स्पर्धा में महिला क्रिकेट टीम्स कि कुल 20 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें से फ़ाइनल मुकाबला डी आर जी दंतेवाड़ा एवं कोतवाली दंतेवाड़ा के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोतवाली ने 10 ओवर में 66 रन बनाए थे, डी आर जी को जीत के लिए 67 रन का लक्ष्य दिया गया था जिसमें डी आर जी की पूरी टीम 32 रन पर आल आउट हो गईं और इस तरह से कोतवाली दंतेवाड़ा ने फाइनल मैच 34 रन से जीत लिया । इसके अलावा इस आयोजन में महिलाओं हेतु ’’बाटी, चम्मच, कुर्सी दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं भी रखी गयी है। साथ ही साथ आनंद मेला का भी आयोजन इस स्पर्धा के दौरान हुआ। विजेताओं को दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय,, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जयंत नाहटा द्वारा महिला टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में विजेता टीम कोतवाली दंतेवाड़ा को प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपए एवं ट्रॉफी व उप विजेता डी आर जी दंतेवाड़ा को पुरस्कार 21 हजार रुपए एवं ट्रॉफी तथा बीजापुर सिविल को तीसरे स्थान आने पर 11 हजार रुपए एवं ट्रॉफी रुपये दिए गए। साथ ही भव्य आनंद मेला में बेस्ट स्टाल विजेता, बेस्ट रंगोली विजेता, एंपायर , राइजिंग विमेन संस्था दंतेवाडा एवं सभी टीमों को भी पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, शील्ड प्रदान किया गया।