दुर्ग में आगामी वर्ष होगा कान्यकुब्ज वैश्य गुप्ता समाज का सामूहिक विवाह व परिचय सम्मेलन ■ दुर्ग जिला समाज की बैठक में लिया गया निर्णय ■ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 18, 2024

दुर्ग में आगामी वर्ष होगा कान्यकुब्ज वैश्य गुप्ता समाज का सामूहिक विवाह व परिचय सम्मेलन ■ दुर्ग जिला समाज की बैठक में लिया गया निर्णय ■

 


भिलाई ( दुर्ग) :- श्री कान्यकुब्ज वैश्य गुप्ता समाज जिला दुर्ग द्वारा दुर्ग जिला के सभी पदाधिकारीयों , सदस्यों एवम महिला मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यो की बैठक अध्यक्ष दुर्ग में अरविंद गुप्ता  के अध्यक्षता में संपन्न हुई  । बैठक में आगामी 2025 में अखिल भारतीय सामूहिक विवाह एवम परिचय सम्मेलन आयोजित करने हेतु विशेष चर्चा हुई ,चर्चा उपरांत सभी की राय एवम सहमति से दुर्ग जिला में अखिल भारतीय सामूहिक विवाह व परिचय सम्मेलन कार्यक्रम आने वाले वर्ष  दिनांक 22 व  23 नवंबर 2025 को आयोजित किये जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया  । दुर्ग जिला के लिए सभी स्वजातीय बंधुओ एवम सभी स्वजातीय महिलाओ के अथक प्रयास एवम सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा व सभी की सक्रिय भागीदारी रहेगी ।

उक्त जानकारी सरायपाली के सामाजिक सदस्य दिलीप गुप्ता ने जानकारी देते हुवे बताया कि 

 अखिल भारतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किये जाने हेतु सभी प्रकार की  तैयारी प्रारंभ कर दी गई है । आने वाले समय मे सभी सदस्यों को उनकी क्षमता व योग्यतानुसार जवाबदारी व जिम्मेदारी दी जाएगी ।इस वृहद कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम  स्थल का भी सुविधानुसार चयन किया जायेगा ।  विवाह में अनावश्यक खर्चो से बचने के लिए समाज  में सामूहिक विवाह को प्राथमिकता दिए जाने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन समाज द्वारा आयोजन किये जाते रहते हैं ताकि खर्चो का बोझ कम हो सके । वहीं इसी उद्देश्य को ध्याम में रखते हुवे एक ही स्थल पर विवाह योग्य युवक व युवतियों को व उनके परिजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुवे भाग दौड़ की जिंदगी में मनपसंद वर वधु खोज पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है उसे सुलभ व सहज बनाये जाने हेतु परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जाता है ताकि एक ही स्थान पर इसकी पूर्ति हो सके । इस तरह के सम्मेलन का उद्देश्य सर्फ समाज मध्यस्थता करता है ।

उक्त बैठक में उपस्थित समाज के अध्यक्ष  अरविन्द गुप्ता, संरक्षक नल कुमार गुप्ता, सचिव शैलेंद्र कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष  बिनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, सहसचिव  मूलचंद गुप्ता, फूलचंद गुप्ता,सहकोषाध्यक्ष  अभिलाष गुप्ता, संगठन प्रमुख  शत्रुहन गुप्ता, सहसंगठन प्रमुख  राम बाबू गुप्ता, प्रमुख सलाहकार  राम खिलावन गुप्ता, प्रचार प्रमुख  योगेश गुप्ता , सह प्रचार प्रमुख  हरिओम गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, विक्की गुप्ता, धीरेंद्र गुप्ता, व्रजेश गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संतोषी गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू गुप्ता,, उपाध्यक्ष श्रीमती राधा गुप्ता, सचिव श्रीमती सुधा गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती काजल गुप्ता, सहकोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, आदि समाज के लोग उपस्थित थे ।

Post Bottom Ad

ad inner footer