सरायपाली :- पवित्र व विख्यात धार्मिक स्थल शिवरीनारायण में छ.ग. राज्य केशरवानी वैश्य सभा ,केशरवानी प्रदेश महिला तरुण सभा व शिवरीनारायण सम्बद्ध नगर एवं ग्राम सभाओं के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 13 जनवरी को एक दिवसीय विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।
इस संबंध ने सरायपाली के सामाजिक सदस्य दिलीप गुप्ता ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस शबरीनारायण तीर्थस्थल शिवरीनारायण में होने वाले इस सम्मेलन के संचालनकर्ता मिलेंद्र केशरवानी ने जानकारी देते हुवे बताया कि विवाहों में होने वाले अनावश्यक व भारी भरकम खर्च को देखते हुवे समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि समाज में सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाये इसी को ध्यान में रखते हुवे भगवान श्री नर नास्रायन व गोत्राचार्य महर्षि कश्यप जी के आशीर्वाद से आगामी 13 जनवरी
सोमवार को शिवरीनारायण में एक विशाल सामूहिक परिचय व परिवार मिलन समारोह का आयोजन खरौद रोड शिवरीनारायण स्थित रिआन होटल में आयोजित किया जा रहा है ।
आयोजन समिति के संचालक मिलेंद्र केशरवानी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल होटल रिआन में सुबह 9 बजे - महर्षि कश्यप जी की पूजा, आरती, ध्वजारोहण एवं गीत का कार्यक्रम व 9:30 बजे दीप प्रञ्चलन, प्रदेशाध्यक्ष अशोक केशरवानी एवं मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा ।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विवाह योग्य युवक-युवतियों , दिव्यांग एवं तलाक शुदा युवक - युवतियों का परिचय मंच से कराया जाएगा। पश्चात अंत में नगर एवं ग्राम सभाओं के अध्यक्षों, महामंत्रियों, दानदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान मुख्यअतिथि के द्वारा किया जायेगा ।
आयोजन समिति द्वारा युवक - युवतियों एवं परिजनों के साथ चर्चा करने हेतु अलग से काउंसिल हॉल की व्यवस्था की गई हैं ताकि वे आमने सामने प्रत्यक्ष रूप से बैठकर स्वतंत्र होकर बातचीत कर सकें ।
आयोजन समिति द्वारा सम्मेलन में भाग लेने हेतु
संपर्क नम्बर भी जारी किया गया है जो निम्नानुसार है ।अशोक केशरवानी 9179193022, नीलेश गुप्ता 9425537198, बुधेश्वर केशरवानी 9425227513 नरेन्द्र केशरवानी 9425222425, आशीष केशरवानी 9977421463, नीतेश केशरवानी 7999960708 से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं ।