बसना- विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नगर के मुख्य चौक से "संस्कार" द राइजिंग स्कुल' की छात्र छात्राओं को शीतकालीन शैक्षणिक भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर "जंगल सफारी" पिकनिक टूर के लिए रवाना किए। इस दौरान विधायक ने कहा कि बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पिकनिक टूर से बौद्धिक विकास होता है।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, संस्कार द राइजिंग स्कुल बसना के संस्थापक विकास वाधवा, मुकेश बंसल एवं भावेश अग्रवाल, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य खिरोद पुरोहित, समाजसेवी रामचंद्र अग्रवाल, पार्षद रमेश सूर्या, पार्षद शीत गुप्ता, मुकेश मित्तल, संतोष अग्रवाल, मुकेश जोशी सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित थे।