बसना/ -विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ग्राम कर्राभौना में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी जयंती समारोह में "जोड़ा जैतखाम" का विधि-विधान से पूजन कर लोकार्पण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग एवं बाबा गुरु घासीदास जी के अनुयायी उपस्थित थे। जोड़ा जैतखाम का निर्माण विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के सहयोग से किया गया है। इस मौके पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सैकड़ों वर्ष पूर्व सतनाम पंथ के प्रथम प्रणेता परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने इस संसार में सत्य, अहिंसा और शांति संदेश दिया था। जिसका अनुसरण विश्वभर में किया जा रहा है। अपने धर्म संदेश के द्वारा उन्होंने सभी वर्गों, सम्प्रदायों एवं मानव समाज की एकता और भाईचारे पर विशेष जोर दिया। इस प्रकार उनके विचार युग युगांतर तक प्रासांगिक रहेंगे। इस दौरान राजमहंत पीएल कोसरिया, जिला महंत छबीलाल रात्रे, प्रदेश महासचिव लखन कुर्रे, नरेन्द्र बोरे, अभय धृतलहरें, शंकर खुंटे सहित बड़ी संख्या समाजजन उपस्थित थे।
Post Top Ad
Sunday, December 22, 2024

Home
Unlabelled
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया "जोड़ा जैतखाम" का लोकार्पण
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया "जोड़ा जैतखाम" का लोकार्पण
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)