- वनांचल क्षेत्र के ग्राम घाटकछार से हुआ यात्रा शुभारंभ
- यात्रा ने तीसरे वर्ष में किया प्रवेश, शुरू से लेकर अब तक 50 से अधिक गांवों तक पहुँच चुकी है यात्रा
सरायपाली : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर से पूर्व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली गणतंत्र यात्रा का इस वर्ष भी भव्य एवं प्रेरणादायी शुभारंभ विधायक चातुरी नंद के द्वारा किया गया।
विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में निकाली जा रही इस यात्रा की शुरुआत उड़ीसा सीमा से लगे सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम घाटकछार से प्रभात फेरी एवं ध्वजारोहण के साथ हुई। यह यात्रा इस वर्ष अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और क्षेत्र में लोकतांत्रिक चेतना, संवैधानिक मूल्यों एवं सामाजिक समरसता को सशक्त करने का महत्वपूर्ण माध्यम बन चुकी है।
गणतंत्र यात्रा का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी जी के सत्य, अहिंसा और सर्वधर्म समभाव के विचारों तथा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान के मूल सिद्धांत—समानता, स्वतंत्रता, न्याय और अधिकार—को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना है। इस यात्रा के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब संविधान का सम्मान होगा और समाज के अंतिम व्यक्ति तक अधिकार, अवसर एवं न्याय सुनिश्चित होंगे।
विधायक चातुरी नंद ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि गणतंत्र यात्रा केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन-जागरण और जन-संवाद का एक सतत अभियान है। यह यात्रा ग्रामीण अंचलों, विशेषकर दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत कराती है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान देश की एकता, अखंडता और सामाजिक न्याय की मजबूत नींव है, जिसकी रक्षा और सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।
उन्होंने आगे बताया कि सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में पूरे माह गणतंत्र उत्सव मनाया जाता है। इस दौरान गांव-गांव में प्रभात फेरियां, ध्वजारोहण, संविधान की प्रस्तावना का वाचन, विचार गोष्ठियां और जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष अब तक गणतंत्र यात्रा 60 से अधिक गांवों तक पहुँच चुकी है और शेष गांवों में भी आगामी दिनों में यह यात्रा पहुँचकर लोकतांत्रिक मूल्यों का संदेश देगी।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि डॉ बिरांची बेताल, भरत मेश्राम, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं सरपंच प्रतिनिधि तन्मय पंडा, श्री अमृतलाल बगरती जी गौंटिया, श्रीमती अनुसुइया बरिहा सरपंच, श्रीमती मीता भोइ उप सरपंच, श्रीमती सुरंती कुमार पंच, श्रीमती सीता साहू पंच, श्रीमती अहिल्या भोई पंच, श्रीमती पंकजीनी विशाल पंच, श्रीमती ऊषा निषाद ग्रामप्रमुख बिहान ग्रुप,श्रीमती कुमुदिनी बरिहा,बांझापाली के सरपंच श्री सेन्धो विशाल जी, छिबर्रा के सरपंच श्री बरिहा जी , संपत पटेल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,
श्री टिकेश्वर कुमार,श्री अलेख तांडी,अंकुर बगरति, लक्ष्मण बरिहा,प्रमोद भोई,गणेशराम साहु,धनीस भाई,खेरेश्वर कुमार,सुंदरलाल तांडी,हेमंत कुमार, हरिहर कोटवार,रविशंकर भोई,हजारों बरिहा, दासीराम चौधरी,सकतराम पटेल,उसत हाथी, मंटू बारिक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने गणतंत्र यात्रा का स्वागत करते हुए इसे संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक एकता को मजबूत करने वाली पहल बताया।जनभागीदारी और उत्साह ने यह स्पष्ट किया कि क्षेत्र में लोकतांत्रिक चेतना को लेकर आमजन में गहरी समझ और प्रतिबद्धता है।
गणतंत्र यात्रा सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र की मजबूती, संविधान के सम्मान और सामाजिक न्याय के संकल्प को सुदृढ़ करते हुए एक समतामूलक, न्यायपूर्ण एवं सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।




