फार्म हाऊस में पुलिस की रेड, 6 लाख का जुआ पकड़ाया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 24, 2020

फार्म हाऊस में पुलिस की रेड, 6 लाख का जुआ पकड़ाया

कोरबा। रामपुर चौकी पुलिस की एक फार्म हाऊस में रेड कार्रवाई में 6 लाख का जुआ पकड़ाया है। 11 जुआरी पकड़े जाने से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जुआरियों में कई शहर के नामी लोग भी शामिल हैं। शहर से लगे रामपुर स्थित बालिका गृह के बाजू में फार्म हाऊस है, जहां जुए का फड़ सजा था। हार-जीत का दांव लगाने रईस घराने के कई लोग इकट्ठा हुए थे। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर दबिश दी। छापामार कार्रवाई के दौरान फार्म हाऊस में जुआ खेलते पुलिस ने तेज चंद (52) पिता एलआर रमानी निवासी रामपुर, राम चावलानी (49) पिता एनएम चावलानी निवासी डीडीएम स्कूल के पास कोरबा, मनोज अग्रवाल (42) पिता जगदीश अग्रवाल निवासी टीपी नगर, त्रिलोक चंद गुप्ता (39) पिता एससी गुप्ता निवासी सर्वमंगला रोड, सुखीराम अग्रवाल (55) पिता सूरजमल अग्रवाल निवासी सत्यमविहार लक्ष्मणवन तालाब कोरबा, लव (53) पिता तिलकराम पंजाबी निवासी बजरंग टाकीज के पास मेन रोड, विनोद  (45) पिता नूतन दास निवासी मेन रोड कोरबा, दीपक कुमार (50) पिता एम कुमार निवासी टीपी नगर, देव कुमार (55) पिता सखा राम निवासी एमपी नगर, कृष्ण कुमार (38) पिता उमाकांत गोस्वामी निवासी लालूराम कॉलोनी कोरबा व डी श्रीनिवास (45) पिता डी कल्याण निवासी एरीगेशन कॉलोनी कोरबा को पकड़ा है। इनके पास से कुल 6 लाख 8 हजार 6 सौ रुपए जब्त किया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer