लंदन. अमेरिका (वर) और खासकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीन पर आरोप लगाते रहे हैं कि कोरोना वायरस को वुहान की एक लैब में बनाया गया और चीन ने संक्रमण फैलने के बावजूद बाकी की देशों को इसकी गंभीरता के प्रति आगाह नहीं किया. अब हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की एक रिसर्च में सामने आया है कि चीन में अगस्त महीने में ही संक्रमण फैलने के सबूत हैं. हालांकि चीन ने दुनिया को कोरोना संक्रमण की जानकारी 31 दिसंबर को दी थी. कोरोना वायरस से दुनिया भर में 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. अमेरिका समेत कई देश लगातार आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना के फैलने को लेकर चीन सच नहीं बोल रहा है और इससे जुड़े सबूत भी छुपा रहा है. हालांकि चीन इन सभी आरोपों का खंडन करता है और लगातार कह रहा है कि उसने सब कुछ हऌड और अन्य एजेंसियों के साथ साझा किया है. बहरहाल हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के एक शोध में दावा किया गया है कि संभवत: चीन में वायरस का दिसंबर से महीनों पहले ही शुरू हो चुका था.
Post Top Ad
Tuesday, June 9, 2020

खुलासा! अगस्त में ही फैल गया था कोरोना संक्रमण, चीन ने दिसंबर तक छुपा कर रखा
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)