खुलासा! अगस्त में ही फैल गया था कोरोना संक्रमण, चीन ने दिसंबर तक छुपा कर रखा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 9, 2020

खुलासा! अगस्त में ही फैल गया था कोरोना संक्रमण, चीन ने दिसंबर तक छुपा कर रखा

लंदन. अमेरिका (वर) और खासकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीन पर आरोप लगाते रहे हैं कि कोरोना वायरस को वुहान की एक लैब में बनाया गया और चीन ने संक्रमण फैलने के बावजूद बाकी की देशों को इसकी गंभीरता के प्रति आगाह नहीं किया. अब हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की एक रिसर्च में सामने आया है कि चीन में अगस्त महीने में ही संक्रमण फैलने के सबूत हैं. हालांकि चीन ने दुनिया को कोरोना संक्रमण की जानकारी 31 दिसंबर को दी थी. कोरोना वायरस से दुनिया भर में 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. अमेरिका समेत कई देश लगातार आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना के फैलने को लेकर चीन सच नहीं बोल रहा है और इससे जुड़े सबूत भी छुपा रहा है. हालांकि चीन इन सभी आरोपों का खंडन करता है और लगातार कह रहा है कि उसने सब कुछ हऌड और अन्य एजेंसियों के साथ साझा किया है. बहरहाल हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के एक शोध में दावा किया गया है कि संभवत: चीन में वायरस का दिसंबर से महीनों पहले ही शुरू हो चुका था.

सैटेलाइट इमेजरी की मदद से किया दावा

इस रिसर्च टीम ने कमर्शियल सैटेलाइट इमेजरी की मदद से वुहान शहर की कुछ तस्वीरों का अध्ययन किया गया है. ये तस्वीरें साल 2019 अगस्त महीने की हैं. इनमें वुहान शहर के अस्पतालों के बाहर बड़ी संख्या में वाहन दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले के महीनों और इससे पिछले कुछ सालों में वुहान में इस तरह भीड़ सिर्फ संक्रमण के चलते ही नजर आई है. स्टडी के मुताबिक, संभव है कि रिपोर्ट किये जाने से बहुत पहले ही चीन मे कोविड 19 का प्रकोप शुरू हो चुका था. ये भी संभव है कि काफी वक़्त तक चीन को खुद ही इसकी जानकारी नहीं थी. रिसर्च के मुताबिक अगस्त से ही वुहान के पांच बड़े अस्पतालों के बाहर आश्चर्यजनक तौर पर वाहनों की भीड़ थी. हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि जो लोग अस्पताल पहुंचे उन्हें मौसम की वजह से खांसी-बुखार और डायरिया के मरीज समझकर इलाज किया गया हो. कोरोना के लक्षण भी सामान्य हैं और डॉक्टर्स को इस बारे में पता ही नहीं चला होगा.

Post Bottom Ad

ad inner footer