नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे के दौरान 48,916 नए मामले आए हैं। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 लाख 36 हजार 861 हो गई है। तो वहीं, इस दौरान 757 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 31,358 हो गया है। कोरोना के अब कुल सक्रिय केस 4 लाख 56 हजार 071 है जबकि 8 लाख 49 हजार 431 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
इंडियन मेडिकल काउंसिल आफ रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि 24 जुलाई तक 1 करोड़ 58 लाख 48 हजार 068 लोगों का कोरोना सैंपल का टेस्ट किया गया। इसमें कल एक दिन में 4 लाख 20 हजार 898 टेस्ट किए गए है।
कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर भले सुकून दे रही हो लेकिन संक्रमण के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। माना जा रहा था कि टेस्टिंग बढ़ेगी तो शायद संक्रमण की दर में कुछ कमी आ जाए, लेकिन आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में टेस्टिंग बढ़ने के बावजूद मरीज मिलने की दर नहीं घट रही।
आंध्र प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, असम और तेलंगाना में हालात ज्यादा तेजी से बदल रहे हैं। बीते एक हफ्ते में इन राज्यों में बड़ी तेजी से नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों में अफसरों के साथ चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद तेलंगाना, असम, कर्नाटक समेत कई राज्य सरकारों ने परीक्षण तुरंत तेज करने के आदेश दिए हैं।
इंडियन मेडिकल काउंसिल आफ रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि 24 जुलाई तक 1 करोड़ 58 लाख 48 हजार 068 लोगों का कोरोना सैंपल का टेस्ट किया गया। इसमें कल एक दिन में 4 लाख 20 हजार 898 टेस्ट किए गए है।
कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर भले सुकून दे रही हो लेकिन संक्रमण के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। माना जा रहा था कि टेस्टिंग बढ़ेगी तो शायद संक्रमण की दर में कुछ कमी आ जाए, लेकिन आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में टेस्टिंग बढ़ने के बावजूद मरीज मिलने की दर नहीं घट रही।
यहां 50 हजार से ज्यादा टेस्ट रोज
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु रोजाना 50 हजार से ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं, लेकिन प्रति 100 टेस्ट मरीज मिलने की दर में कोई कमी नहीं आई है। एक जुलाई को आंध्र प्रदेश जब 25 हजार टेस्ट कर रहा था तो वहां प्रति 100 टेस्ट पर सिर्फ 2.23 मरीज मिल रहे थे अब 58 हजार टेस्ट हो रहा तो करीब 14 मरीज मिलने लगे हैं। कुछ ऐसा ही हाल पश्चिम बंगाल, ओडिशा और कर्नाटक का है। बिहार और झारखंड में तो पांच गुना ज्यादा मरीज मिलने लगे हैं। यूपी में प्रति 100 टेस्ट करीब ढाई गुना ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
8 राज्यों में गंभीर हालातआंध्र प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, असम और तेलंगाना में हालात ज्यादा तेजी से बदल रहे हैं। बीते एक हफ्ते में इन राज्यों में बड़ी तेजी से नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों में अफसरों के साथ चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद तेलंगाना, असम, कर्नाटक समेत कई राज्य सरकारों ने परीक्षण तुरंत तेज करने के आदेश दिए हैं।