तखतपुर के मेड़पार गांव में 50 गायों की मौत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 25, 2020

तखतपुर के मेड़पार गांव में 50 गायों की मौत


तखतपुर। ग्राम पंचायत की बड़ी लापरवाही के चलते तखतपुर के मेड़पार गांव में 50 गायों की मौत से हड़कंप मच गया है। घटना मेड़पार बाजार गांव की है। बताया जा रहा है यहां पुराने पंचायत भवन में करीब 100 गायों को एक साथ रखा गया था। भवन में एक साथ इतने सारे गायों को रखने के कारण दमघुटने से 50 गायों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है गायों के लिए खाने-पीने के साथ हवा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इसके चलते गायों की मौत होना बताई जा रही है। बहरहाल इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मचा है। अब आला अफसर मौके पर पहंचने लगे हैं। 

Post Bottom Ad

ad inner footer