गरियाबंद। छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रदेश पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में जिले भर के यूनियन से जुड़े बड़ी संख्या में पत्रकारों की मौजूदगी में छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का वार्षिक सम्मेलन गरियाबंद के वन विभाग सभा गृह में दिनांक 29 दिसंबर को संपन्न हुआ ।
सम्मेलन में मुख्य रूप से उपस्थित यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम द्वारा पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न विषयों पर खास चर्चा करते हुए कहा गया कि यह केवल एक यूनियन नहीं बल्कि एक परिवार है और वे इस परिवार के मुखिया के रूप में पत्रकारों पर होने वाले हर समस्या में उनके साथ खड़े रहेंगे ।
साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों को एक जुट होकर निस्वार्थ भाव से संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाकर कार्य किए जाने पर जोर दिया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के महासचिव सेवक दास दीवान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन को मजबूत बनाने पूरे प्रदेश मे अमित गौतम जी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे लगातार कार्य किया जा रहा है। पत्रकारों के हित व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। एक जुटता बनाये रखें ।आज की परिस्थिति मे पत्रकारिता एक चुनौती है और आम जनता समाज के हित में जिम्मेदारी भी है। कलमकार साथियों को इन बातों पर आवश्यक रूप से ध्यान देने की जरूरत है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के चार न्यायाधीश मीडिया के सामने आकर अपनी समस्या को रखते हैं तो समझ लीजिये कि हमारी जिम्मेदारी कितनी है। जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन को मजबूत बनायेंगे तभी हम मजबूत बनेंगे। निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता धर्म निभायें ।युनियन आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा आप लोगों के साथ खड़ा रहेगा। सम्मेलन को प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन झा,महेश आचार्य, घनश्याम शर्मा,कमलेश सारस्वत,मेघनाथ जोशी,राजेश वैष्णव,तिलका साहू,हिमांशु संघाणी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुनील यादव ने बताया कि युनियन को गरियाबंद जिले मे बहुत ही मजबूत बनाकर दिखायेगें।
गरियाबंद जिले भर के यूनियन से जुड़े संभाग, जिला एवं ब्लाक के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में इस दौरान मौजूद रहे । इस सम्मेलन में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सहित प्रदेश सचिव व सह सचिव ने भी संगठन से जुड़ी विभिन्न विषयों पर बातें कहते हुए अनेक मुद्दों,प्रकरणों एवं पद प्रतिष्ठा,सहभागिता पर विशेष प्रकाश डाला ।
गरियाबंद जिलाध्यक्ष हिमांशु संघाणी द्वारा पत्रकारों के हित में अहम मुद्दों पर जिनमें बीमा या पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखा गया । इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान तथा प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों द्वारा संभाग एवं जिला के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई । जिनमे सुनील यादव गरियाबंद एवं देवेंद्र ठाकुर देवभोग को रायपुर संभाग का सचिव तथा गरियाबंद जिला संरक्षक जीवन ऐसा हो तथा जिला कोषाध्यक्ष गरियाबंद के विजय साहू को नियुक्त किया गया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाध्यक्ष हिमांशु संघाणी,महासचिव हेमंत तिरपुड़े, रायपुर संभाग उपाध्यक्ष जाकिर रिजवी,रायपुर संभाग सचिव सुनील यादव एवं देवेंद्र ठाकुर ,जिला कोषाध्यक्ष विजय साहू,गरियाबंद ब्लाक अध्यक्ष अमित बखारिया सहित उपस्थित सभी पत्रकारों को प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा बधाई दिया गया ।