आस्था का प्रतीक जैतखाम को तोड़े जाने को लेकर सतनामी समाज मे आक्रोश
बिलासपुर। शहर विकास के नाम पर सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखाम व गुरू घासीदास मंदिर जो सन् 1960 में स्थापित किया गया था को तोड़ने के विरोध में आज महंत बाड़ा में जिले के सतनामी समाज की बैठक हुई. बैठक में नेहरू नगर रोड चौड़ीकरण के नाम पर स्मार्ट सिटी के लिए नियमानुसार 60 से 70 फीट रोड को चौड़ीकरण करने के बजाय 120 फीट तक निर्मित मकानों के साथ स्कूल भवन, सतनामी समाज के मंदिर और जैतखाम को नगर निगम द्वारा तोड़े जाने की तीव्र निंदा की गई वहीं बैठक में मिट्टी तेल गली की तरह ही आगे भी 60 से 70 फीट जमीन में ही रोड निर्माण करने तथा शेष बची जमीन मे जैतखाम की पुनर्स्थापना करने, चौक का नाम संत गुरू घासीदास के नाम पर करने, स्कूल भवन व सतनाम धर्मशाला के लिए शहर के आसपास 5 एकड़ जमीन आबंटित करने, प्रभावित पीड़ित परिवार को शहर के अंदर आवास एवं उचित मुआवजा देने की मांगें शामिल है. उक्त मांगों को लेकर कल 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में महंत बाड़ा से रैली निकालकर विरोध प्रकट करते हुए कलेक्टोरेट पहुँच कर कलेक्टर एवं निगम आयुक्त बिलासपुर को ज्ञापन सौपेंगे।
एस सी एस टी ओ बी सी महिला महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष इस कृत्य की कड़ी निंदा की-
महिला महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ श्यामता साहू ने कहा है कि सतनामी समाज के बाबा गुरु घासी दास के मंदिर और जैतखाम तोड़ा जाना घोर निंदनीय है। इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिये ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
उक्त की बैठक में प्रमुख रूप से जितेन्द्र बंजारे, सागर बंजारे, अनुज टंडन, सुरेश दिवाकर, राधेश्याम टंडन, जगन्नाथ प्रसाद लहरे, संजीत बर्मन, विनोद बंजारे, रज्जू कोशले, अमित धृतलहरे, प्रमोद नवरतन, प्रभाकर ग्वाल, हेमचंद मिरी, अश्वनी बघेल, श्रीमती राजकुमारी बघेल, जमुनावती बंजारे, श्यामता साहू, सेमंत रात्रे, शकुंतला जाँगड़े, विनीता चौहान, उदय बंजारे, आदित्य जोशी, आशुतोष लहरे, रंजीत सिंह सोनवानी, पिंटु खाण्डे, मनोज लहरे, मुकेश मनहर, प्रकाश मनहर, हेमंत टंडन, अखिलेश कोशले, सुनील भारद्वाज, निक्कु कुमार, राज बंजारे, राजेश डहरिया, डिकेश डहरिया, सुरेन्द्र खुंटे, आशीष टंडन, एवन डहरिया, बेदू धृतलहरे, दिलहरण डहरिया, संजय, संतोष कुर्रे, लखन बंजारे, युगल किशोर, संजीव खााण्डे सहित जिले से सतनामी समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे. उक्त जानकारी रज्जू कोशले ने दी.