पर्यटक स्थल चिंगरा पगार में मिली महिला की लाश,जांच में जुटी पुलिस - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 30, 2020

पर्यटक स्थल चिंगरा पगार में मिली महिला की लाश,जांच में जुटी पुलिस


सुनील यादव

गरियाबंद/ जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर पर्यटक स्थल चिंगरा पगार में एक 32 से 35 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । 

 मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बारुका के समीप स्थित चिंगरा पगार से कुछ ही दूरी पर नाले के किनारे एक माहिला की लाश देखे जाने की जानकारी एक ग्रामीण के द्वारा बारुका के कोतवार को दिया गया ,वही इसकी सूचना पुलिस विभाग को मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपने पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंची ,जहां एक 32 से 35 वर्षीय महिला की लाश देखा गया । जिसकी जांच किये जाने पर महिला के गर्दन और हाथ में धारदार हथियार से हमला किये जाने और महिला को जलाने की कोशिश किये जाने की बात कही जा रही है । लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है ।

और मृतिका की शिनाख्ती के लिए आसपास के थानों से सम्पर्क व पूछताछ किया जा रहा है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer