दिल दहला देने वाली घटना, खेल खेल मे कीटनाशक का सेवन.. दो मासूम बच्चों की मौत….बुआ की हालत बेहद गंभीर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 21, 2020

दिल दहला देने वाली घटना, खेल खेल मे कीटनाशक का सेवन.. दो मासूम बच्चों की मौत….बुआ की हालत बेहद गंभीर

 

एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने किया कीटनाशक सेवन


गरियाबंद. जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम जांगड़ा से बडी खबर निकलकर सामने आई है जिसमें दो छोटे मासूम भाई बहन अपने बुआ के साथ खेल खेल में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया और कीटनाशक दवा के सेवन करने से मासूम भाई मिथुन और बहन निर्जला की मौत हो गई है,


वही उसकी बुआ की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है, मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जांगड़ा गांव में कीटनाशक सेवन से आज रविवार को एक ही परिवार के तीन लोग बेहोश हो गए है, जानकारी के अनुसार इनमे दो छोटे बच्चे और एक लड़की शामिल है, कीटनाशक सेवन से तीनो की हालत गंभीर हो गया , तीनो को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है


पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बतलाया कि गरियाबंद में उपचार के दौरान भाई मिथुन यादव जिसकी उम्र 06 वर्ष है एंव बहन निर्जला ढाई वर्ष की निधन हो गया, वही उसकी बुआ गायत्री की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिन्हे उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है , वही उन्होंने कहा की मृतक भाई बहन पोस्टमार्डम कराया जाएगा उसके बाद असली कारणों का खुलासा होगा।मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। कीटनाशक दवाई किसने खुले में फेंकी और कौन लोग दोषी है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer