जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के रायगढ़ जिलाध्यक्ष बने प्रताप बेहरा,सचिव दुलेन्द्र पटेल तमनार ब्लाक अध्यक्ष मोती लाल चौधरी नियुक्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 21, 2020

जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के रायगढ़ जिलाध्यक्ष बने प्रताप बेहरा,सचिव दुलेन्द्र पटेल तमनार ब्लाक अध्यक्ष मोती लाल चौधरी नियुक्त



रायपुर। केलो कोयलांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार में 21दिसम्बर को कर्ण भवन तमनार में प्रदेश के पत्रकारों का सशक्त यूनियन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पं क्र 653 जिला रायगढ़ की ब्लॉक इकाई तमनार में पत्रकार सम्मान समारोह प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई जहाँ ,प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान ,प्रदेश संरक्षक अश्वनी पटनायक के अनुशंसा पर सर्वसम्मति से रायगढ़ जिलाध्यक्ष पद पर प्रतापनारायण बेहरा, जिला उपाध्यक्ष द्वारिका ठाकुर,  जिला सचिव दुलेन्द्र पटेल एवं तमनार ब्लाक अध्यक्ष मोती लाल चौधरी को नियुक्त किया गया।




  कोरोना कर्मयोद्धा पत्रकारो को डायरी पेन व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। 

सर्वप्रथम मां सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन पूजा अर्चना तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पहार से भव्य स्वागत किया गया। 

 प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते कहाकि छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन लगातार प्रदेश में पत्रकारों के हित सुरक्षा हेतु हर सम्भव प्रयास कर रही है। दो वर्ष में ही प्रदेश में 1300 सदस्य द्वारा स्वच्छ छवि,निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ चैथा स्तंभ का दायित्व कुशल पूर्वक निर्वहन किया है। तमनार तहसील के पत्रकार साथी कोरोना संकटकाल मे साफ सफाई स्वच्छ्ता कचरादानी वितरण के साथ 2000 लीटर सेनेटाइज छिड़काव जनसहयोग से प्रसंशनीय रहा।  कुशल पत्रकार साथी पत्रकारिता चैथा स्तंभ की जिम्मेदारी को समझते हुए समाज के साथ संघर्ष करें सफलता अवश्य मिलेगी। समाज की समस्यायों,शासन प्रशासन की छुपी कमजोरी,असफलता सफलता को निष्पक्ष  निर्भिक लेखन करें।  यूनियन द्वारा आपके हर दुख सुख में हमेशा साथ हैं और साथ रहेंगे। आपकी हर समस्याओ का समाधान करेंगे।संगठित होकर एकता बनाये रखे। अपने नेतृत्व क्षमता को बढ़ाते मिलकर कार्य करें।




प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान ने संगठन की मजबूती और सुदृठता सकारात्मक सोच के साथ सब संगठित होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करें।समस्याओं का एकजुट होकर संघर्ष करें एवं ब्लॉक जिला प्रदेश संघ को अवगत कराएं आपकी समस्या का समाधान होगा। सभी पत्रकार साथी एक स्वर में आवाज बुलंद करेंगे सरकार के सामने पत्रकार सुरक्षा,बीमा,आवास अन्य शासन की योजनाओं से पत्रकार लाभान्वित हों। 

प्रदेश संरक्षक अश्वनी पटनायक ने सभी पत्रकारों को निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता के साथ विभिन्न सामाजिक रचनात्मनक कार्यो में सराहनीय सहयोग की प्रसंशा करते जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम जी की प्रदेश के पत्रकार सुरक्षा हित हेतु समर्पित भावना को अभिवादन करते शुभकामनाएं दी गई।

सम्मान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम जी,प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान,प्रदेश सह सचिव राजेश वैष्णव,प्रदेश संरक्षक अश्वनी पटनायक ,प्रदेश सलाहकार अनिल गर्ग,चंद्रशेखर दास वैष्णव,वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर पटेल,द्वारिका सिंह,दयानंद पटनायक,अजय दास,प्रतापनारायण बेहरा,दुलेन्द्र पटेल,मोती लाल  चौधरी ,अश्वनी मालाकार,वीरेन्द्र साहू,अशोक सारथी,संगीत सागर मांझी, अविनाश दास, अन्य अतिथियों के साथ तमनार ब्लाक के पत्रकारों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


Post Bottom Ad

ad inner footer